The tremors were felt on the Turkish and Greece borders on Friday. The intensity on the Richter scale is measured 7.0. The tsunami has knocked in Greece after the earthquake. The earthquake has caused tremendous devastation in Turkey. Buildings have fallen in several places in Izmir. The death toll in the earthquake has risen to 17 and more than 700 people have been injured, the search operation and rescue operation still continuing.
तुर्की और ग्रीस बॉर्डर पर शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.0 मापी गई है. भूकंप के बाद ग्रीस में सुनामी ने दस्तक दी है.भूकंप ने तुर्की में भारी तबाही मचाई है. इजमिर में कई जगह इमारतें गिर गई हैं. भूकंप में मरने वालों की संख्या 17 हो गई है और 700 से ज्यादा लोग घायल हैं,सर्च ऑपरेशन और रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है।
#TurkeyEarthquake #Turkey #Greece